1 मई को हाजीपुर ,वैशाली में पी.एफ.एच वालंटियर द्वारा रक्तदान


1 मई को हाजीपुर,  वैशाली में हमारे वालंटियर अमित सिंह जी (सोनपुर) और रंजन सिंह जी(हाजीपुर) द्वारा इमरजेंसी के वक्त वैशाली एंड आर हॉस्पिटल में रक्तदान किया गया। इस रक्तदान को हमारे वैशाली जिला के कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार जी के मदद से सही समय पर कराया जा सका। रक्तवीरों के जज्बे को हमारी संस्था का सलाम जो इन्होंने एक मरीज को रक्त के माध्यम से जीवनदान दिया। इस दौरान हमारे संस्था के सदस्य सत्यजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Comments