HEALTH CAMP IN VILLAGE PRAYAGPUR, NALANDA

हमलोग २३ जनवरी २०११ को ग्राम - प्रयागपुर, बेरौटी, थाना - दीपनगर , जिला - नालंदा ( बिहार ) में स्वास्थ्य कैंम्प लगाने जा रहे हैं, जिसमे दवा की भी समुचित व्यवस्था की गयी है! जिसमे बिहारशरीफ के प्रख्यात  डॉक्टर श्याम नारायण और उनके साथ बिहारशरीफ के जाने माने डॉक्टर मौजूद रहेंगे ! ये कैंम्प डॉक्टर श्याम नारायण के सहयोग से संभव हो पाया है ! जिसके लिए मैं पुरे बिहार उदय के तरफ से उन्हें धन्यवाद देता हूँ ! और आशा करता हूँ की वो इसी तरह से हमलोगों को अपना सहयोग देते रहेंगे !

Comments

  1. Greate work..Congratulation and best of luck to the team..

    ReplyDelete
  2. great goin team Bihar Uday... hip hip hurray...

    ReplyDelete

Post a Comment