समर्पण




आज दिनांक २५ सितम्बर २०११ को पीपल फॉर ह्युमनिटी की नालंदा टीम के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया ! जिसमे २ अक्टूबर को स्थानीय पूलपर चौराहा पर स्थित उपेक्षित गाँधी प्रतिमा का जीर्णोद्धार पे विचार किया गया एवं गांधीगिरी एवं अन्नागिरी तरीके से जयंती मानाने का निर्णय लिया गया ! बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए ६ लोगों ने  पूर्ण स्वेक्षा से सदस्यता  ग्रहण किये ! सभी नए सदस्यों को पीपल फॉर ह्युमनिटी के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गयी ! जुड़े ६ सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :


१) धनन्जय कुमार पाण्डेय ( अनुक्षेत्रीय प्रबंधक , बी० ई० लिमिटेड )
२) ई० रविशंकर राकेश       (  शिक्षाविद )
३) शरत कुमार अग्रवाल     ( विकास पदाधिकारी , सहारा इंडिया )
४) अजित महाराज            ( सदस्य , क्षेत्रीय  प्रबंधक संघ , एल० आई० सी० )
५) विकाश कुमार मेघल     ( महासचिव , नालंदा जिला व्यवसायी संघ )
६) पंकज कुमार अग्रवाल   ( व्यवसायी )




 नए सदस्यों के विचार हैं :- 


1. शरत कुमार अग्रवाल : - मेरा मानना है की इस संस्था की सोच बहुत अच्छी है ! अभी इसमें सदस्यों की संख्या को और बढ़ने की आवश्यकता है ! मेरा विचार है की गाँव में जाया जाये और ज्यादा नहीं तो कुछ बच्चे को ही स्कूल भेजने का प्रचार किया जाये ! इस प्रकार हम समाज के लिए कुछ कर पायें यही हमारी इच्छा है !


2. अजित महाराज : - मेरी आंतरिक इच्छा है की आज इस मीटिंग में जितने लोग उपस्थित हुए हैं वे सभी लोग अपनी विचार धारा से मिलते जुलते विचार धारा वाले को कम से कम एक व्यक्ति को शामिल करते हुए उपस्थित हों और संस्था के विचार धारा से उन्हें पूरी तरह अवगत कराएँ !


3. विनोद कुमार :- सर्व प्रथम कहना चाहता हूँ की हम " मानव " हैं !  तो हममें पूरी तरह मानवीय गुण होना चाहिए ! अगर हर व्यक्ति का सोच दूसरों को उचित मार्ग दर्शन देने का काम करें ! एवं पूरी निष्ठां , ईमानदारी , सत्यपरायणता के साथ संपन्न किया जाता है तो मुझे प्रतीत होगा की हम समाज में अच्छे कार्यों के लिए बढ़ चुके हैं !

4. विजय कुमार :- मेरे विचार में यदि दबे - कुचले , अशिक्षितों एवं असहायों के बच्चों की शिक्षा की और मोड़ने के लिए उन्हें मोटिवेट किया जाय ! साथ ही स्वस्थ रहने के लिए कुछ छोटी - छोटी बातों की बताया जाय ! क्योंकि छोटे छोटे कार्यों को सम्पादित करते जाने से बड़ी बातें अपने आप बन जाती हैं !

Comments