शहर में फैली गन्दगी को ख़त्म करने व लोगों को स्वस्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीपल फॉर ह्युमनिटी के सदस्यों ने शहर के प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डा० फैसल अरशद के नेतृत्वा में पैदल यात्रा कर लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया तथा गन्दगी से होने वाले बिमारियों एवं स्वस्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया ! इस दौरान सदस्यों ने गाँधी पार्क जाकर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं महापौर श्री दिनेश कुमार को आज के अपने उद्देश्य " स्वच्छ नालंदा - स्वस्थ नालंदा " की ओर ध्यान आकृष्ट कराया ! जिलाधिकारी एवं महापौर ने पीपल फॉर ह्युमनिटी के इस सकारात्मक पहल की सराहना की एवं सहयोग देने के वचन दिया ! इस अवसर पर डा० अरशद ने कहा की समाज को स्वच्छ रखने से पहले घर को स्वच्छ रखने की जरुरत है ! तभी हम सुन्दर समाज की कल्पना कर सकते हैं ! हमें दुसरे शहरों की तारीफ करने के बजे अपने शहर को सुन्दर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए , आखिर हममें क्या कमी है ? साथ ही साथ बैठक आहूत की गयी जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय ली गयी की आगामी ९ - १० -२०११ को नालंदा जिला की कार्यकारणी का गठन किया जायेगा ! एवं आगे की रणनीति तय की जाएगी !
इस अवसर पर नितेंद्र विक्रम कौशिक , अमितेश कुमार , मो० अमजद , विकाश कुमार मेघल , धनञ्जय कुमार पाण्डेय , अजित महाराज , विजय अग्रवाल , विनोद कुमार आदि शामिल थे !
Comments
Post a Comment