आज स्थानीय बिहारशरीफ में " पीपल फॉर ह्युमनिटी " के द्वारा सफाई जागरूकता अभियान ( स्वच्छ बिहार - स्वस्थ बिहार ) चलाया गया ! जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहारशरीफ नगर निगम के महापौर श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे ! इस अभियान के तहत महापौर एवं " पीपल फॉर ह्युमनिटी " के सदस्यों ने घर - घर जाकर लोगों को गन्दगी से फैलने वाली संक्रमित बिमारियों एवं उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया ! साथ ही साथ " पीपल फॉर ह्युमनिटी " के द्वारा पॉली बैग दिया गया एवं लोगों से आग्रह किया गया की अपने घर की गन्दगी ( कचड़ा ) यत्र - तत्र न फेंके ! उस कचड़े को इस पॉली बैग में डालकर रखें एवं नगर निगम के द्वारा की गयी व्यवस्था के अंतर्गत कचड़े उठाने वाली गाड़ी वाले को दे दें एवं अपने साथ - साथ दूसरों को भी गन्दगी फ़ैलाने से रोकें !
इस मौके पे महापौर श्री दिनेश कुमार ने कहा की " पीपल फॉर ह्युमनिटी " का ये बहुत ही सराहनीय कदम है और इस तरह के अभियान के लिए नगर निगम के द्वारा इस संस्था को हर संभव सहयोग किया जायेगा ! एवं नगर निगम की अगली बैठक में निगम के खर्चे पे " पीपल फॉर ह्युमनिटी " के सदस्यों को मुंबई ले जाकर प्रशिक्षण दिलवाने का प्रस्ताव लाऊंगा ! इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही है एवं इस तरह के कार्यक्रम चलाने के लिए मैं अपनी एवं पुरे शहर वासीयों की ओर से " पीपल फॉर ह्युमनिटी " को धन्यवाद देता हूँ !
इस कार्यक्रम के बाद एक बैठक की गयी जिसमे सर्वसमती से ये निर्णय लिया गया की जिलाधिकारी से मिलकर बिलिचिंग पाउडर , फौगिंग के साथ - साथ सरकार के द्वारा शहर के लिए इस तरह के चलाये जा रहे कार्यक्रम को साथ मिलकर शहर के हर घर तक जायेंगे तथा इस कार्यक्रम को और सफल बनायेंगे ! एवं अगली बार पीपल फॉर ह्युमनिटी के द्वारा एक कार्ड दिया जायेगा जिसपे नालंदा जिले की तमाम हेल्प लाइन नंबर ( समाधान , नगर निगम , सरकारी अस्पताल इत्यादि ! ) मौजूद होगी !
इस कार्यक्रम श्री नितेंद्र विक्रम कौशिक , श्री मो० अमजद , श्री अमितेश कुमार , श्री राजीव शाही , श्री विकाश कुमार मेघल , श्री विकास कुमार गौतम , श्री शरत कुमार अग्रवाल , श्री धनंजय कुमार पाण्डेय , श्री नवाब अहमद जुबैरी , श्री परमेश्वर महतो एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे !
Comments
Post a Comment