आज ६३ वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर पीपल फॉर ह्युमनिटी द्वारा संचालित स्कूलों में झंडोतोलन किया गया ! इस पावन मौके पे बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री एवं गाँव निवासियों के बिच मिठाई वितरित की गयी ! जहाँ इस भाग - दौड़ भरी जिंदगी में लोग सफलता , पैसा और आगे बढ़ने की चाहत में जिंदगी को इतना व्यस्त कर के रखते हैं की चाह कर भी लोग अपने लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं , ऐसे में पीपल फॉर ह्युमनिटी के कार्यों से प्रेरित होकर श्री अमित कुमार ( जो की ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं ) , श्री सन्नी देव एवं श्री पवन कुमार जी अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर इस कार्यक्रम में समलित ही नहीं हुए बल्कि पि० ऍफ० एच० परिवार के नए सदस्य के रूप में सदस्यता भी ग्रहण किया ! इस कार्यक्रम में भाग लेने जब पीपल फॉर ह्युमनिटी के सदस्य जब स्कूलों में पहुंचे तो बच्चों की आँखें मानो ऊपर वाले से कह रही हों की
" क्यों मैं भटकता फिरूँ इस ज़माने में ,
क्या कमी है तेरे खजाने में ,
जब सभी को एक सांचे में हो ढाले ,
फिर ऐसा क्यों लगता है की, तेरे लिए भी हम हैं बेगानों में !! "
फिर सहसा जब बच्चों की आँखें सदस्यों की आँखों से मिली तो मानो की उनकी आँखें कह रही थी की " दिल बदगुमान है प्यारे , दिल बदगुमान है प्यारे !
अगर हम एक हो जाएँ , फिर तो क्या बात है प्यारे !! "
अतुल्य गुंजन के द्वारा गाये गये गाने
" हम होंगें के कामयाब , हम होंगें कामयाब एक दिन ,
हो हो मन में है विश्वास , पूरा है विश्वास ,
हम होंगें कामयाब एक दिन !! " के साथ सभी सदस्यों ने संकल्प लिया की अपने व्यस्त दिनचर्या में से कम से कम एक घंटा इनलोगों के लिए देंगे !
इस मौके पे श्री रणबीर बहादुर सिंह , श्री नितेंद्र विक्रम कौशिक , श्री हर्षवर्धन सिंह , श्री अतुल्य गुंजन , श्री शिव चौधरी , श्री विकास कुमार गौतम , श्री राजेश कुमार , श्री अमित कुमार , श्री सन्नी देव , श्री पवन कुमार एवं शिक्षकगण मौजूद थे !
Comments
Post a Comment