धूम - धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ॥

६६ वें स्वतंत्रता दिवस पे भूपतिपुर ( पटना ) गाँव में पीपल फॉर हयूमनीटी के द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया । इस गाँव में पिछले ६० सालों से कभी भी झंडोतोलन नहीं किया गया । जबकि पिछले २ सालों से सरकार के द्वारा घोषणा किया जा रहा है की हरेक महादलित टोले में झंडोतोलन किया जाएगा । लेकिन यहाँ आज तक नहीं हुआ । जबकि ये पटना से सटा हुआ है या यों कहें की ये पटना में ही है । मुख्यमंत्री जी के नाक के नीचे है । आज आजादी की ६६वीं वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन ये लोग आज भी जिंदा रहने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं । इनके लिए कैसी आजादी ? ये लोग खाने के लीए लड़ाई , पानी के लिए लड़ाई , रात काटने की लड़ाई , जिंदगी जीने की लड़ाई पिछले ६० सालों से अनवरत लड़ते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक इन्हे आजादी नहीं मिली है । इनकी आँखें आज भी इस उम्मीद में बाट जोह रही है की कोई तो आएगा जो हमारी आंशुओं को पोंछेगा , कोई तो होगा जो हमारे दुखों को समझेगा । इन जैसों की कोई सुद्ध लेने वाला नहीं है । लेकिन सरकार ढोल एवं गाजे - बाजे के साथ गांधी मैदान एवं लालकिला में खुद अपनी - अपनी पीठें थपथपा रही है । 

 पिछले २६ जनवरी से पीपल फॉर हयूमनीटी के द्वारा यहाँ झंडोतोलन की सुरूआत की गयी है । इसी क्रम आज स्वतंत्रता दिवस पे झंडोतोलन किया गया । साथ ही साथ ग्रामीणों के बीच मिठाई बितरित की गयी । बड़े उत्साह के साथ ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम भाग लिया । इस पावन अवसर पर पीपल फॉर हयूमनीटी अपने भाइयों एवं बहनों को एक ही संदेश देना चाहता है की
 " इंसानियत हमारा धर्म है, भारतीय हमारी जाती ,
    इन सरकारों की हमें , दो रंगी नीति नहीं भाति ॥ " 
इस राष्ट्रिय पर्व पे आप सबों से पीपल फॉर हयूमनीटी एक आवाहण करता है की : 
 " आओ हम सब मिलकर एक नए भारत का निर्माण करें ,
    हम सब आगे जाकर एक स्वर्णिम इतिहास बनें ॥ " 
सारे सदस्यों ने संकल्प लिया की इस कड़ी में और गाँव को जोड़ने का प्रयास करेंगे । इस मौके पे पीपल फॉर हयूमनीटी के सदस्य नितेन्द्र विक्रम कौशिक , अविनाश कुमार , अतुल्य गुंजन , हर्षवर्धन सिंह , शिव कुमार चौधरी , सन्नी कुमार एवं रजा परवेज़ मौजूद थे । 

Comments