People For Humanity Team with children at orphanage in Patna |
2nd Oct., पटना। महात्मा गांधी के जन्मदिवस को बकुल फ़ाउंडेशन ओड़ीशा के आह्वान पर पूरे देश में "जॉय ऑफ गिविंग" दिवस के तौर पर 26
जगहो पर मनाया गया।
बिहार में
पीपुल फॉर हुमनिटी द्वारा पटना और मोतिहारी मे
इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मोतिहारी में ख्वाब फ़ाउंडेशन ने इस कार्यक्रम में
अपना सहयोग दिया। पटना मे यह कार्यक्रम न्यू लाइफ चिल्ड्रेन होम और मोतिहारी में
ममता गृह में आयोजित था|
इस दिन संस्था के कार्यकर्ताओ ने हास्य फिल्म , संगीत, खेल के द्वारा बच्चों का मनोरंजन किया और साथ में
बच्चों के बीच चोकलेट , मिठाइयाँ और अन्य उपहार सामाग्री का वितरण किया गया । यह कार्यक्रम
समाज के प्रति कार्यकर्ताओं के सजगता की प्रतीक थी, जिसमें उन्होने बच्चों के
चेहरे पर खुशियाँ लाने की कोशिश की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश कुमार, नितेन्द्र
विक्रम कौशिक, हर्ष वर्धन, अतुल्य गुंजन, शिव चौधरी, इसमाइल खुर्रम,मुन्ना आर्य
जैसे 50 से ऊपर कार्यकर्ताओ ने पटना और मोतीहारी में सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment